13वें अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार से आज सम्मानित होंगे पीएम मोदी

मोदी सेरावीक वैश्विक ऊर्जा एवं पर्यावरण नेतृत्व पुरस्कार ग्रहण करेंगे। ‘सेरावीक कॉन्फ़्रेंस-2021’ सम्मेलन एक मार्च से चल रहा है। शुक्रवार को सम्मेलन का आख़िरी दिन है।

वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री मोदी ‘सेरावीक कॉन्फ़्रेंस-2021’ को संबोधित भी करेंगे। इस सम्मेलन के वक्ताओं में अमेरिकी राष्ट्रपति के विशेष दूत जॉन केरी, बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सह-अध्यक्ष बिल गेट्स और सऊदी कंपनी अरामको के सीईओ अमीन नासिर शामिल हैं।

कार्यक्रम के आयोजक आईएचएस मार्किट के उपाध्यक्ष और कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष डेनियल येरगिन ने कहा है कि वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सेरावीक वैश्विक ऊर्जा एवं पर्यावरण नेतृत्व पुरस्कार से सम्मानित करते हुए खुशी का अनुभव कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी को यह पुरस्कार भविष्य में भारत और विश्व की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने की दिशा में भारत की पहल, नेतृत्व और प्रतिबद्ध प्रयास के लिए दिया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि डॉ. डैनियल येर्गिन ने 1983 में सेरावीक की स्थापना की थी। 1983 से ही इसे हर साल ह्यूस्टन में आयोजित किया जा रहा है और इसे दुनिया के प्रतिष्ठित वार्षिक ऊर्जा मंच के रूप में जाना जाता है।

सेरावीक ग्लोबल वैश्विक ऊर्जा और पर्यावरण नेतृत्व पुरस्कार की शुरुआत 2016 में की गई थी। यह पुरस्कार वैश्विक ऊर्जा और पर्यावरण के भविष्य के लिए नेतृत्व, सस्ती ऊर्जा की उपलब्धता और पर्यावरणीय प्रबंधन के लिए समाधान व नीतियों की पेशकश के उद्देश्य से प्रतिबद्धता को पहचान देती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *