जी-20 शिक्षा संबद्ध कार्य समूह की पहली बैठक आज चेन्‍नई में शुरू होगी

नई दिल्ली ०१ फरवरी: जी-20 के शिक्षा से संबद्ध कार्य समूह की पहली बैठक आज चेन्‍नई में शुरू होगी। केन्‍द्रीय सूचना और प्रसारण राज्‍य मंत्री डॉक्‍टर एल. मुरुगन बैठक का उद्घाटन करेंगे। बैठक में पिछले शिखर सम्‍मेलन में पारित प्रस्‍तावों को आगे ले जाने पर विचार-विमर्श होगा। के-12 शिक्षा़, प्रौद्योगिकी आधारित अध्‍ययन और कौशल विकास पर भी चर्चा होगी। इस संबंध में कल हुई संगोष्‍ठी में प्रतिनिधियों ने भाग लिया। आज की चर्चा के बाद जी-20 प्रतिनिधिमण्‍डल को दर्शनीय स्‍थल दिखाने के लिए मामल्‍लापुरम ले जाया जाएगा। शाम को तमिलनाडु के स्‍वादिष्‍ट भोजन के बारे में सांस्‍कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा।