नई दिल्ली, 28 मार्च (हि.स)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में जनता कर्फ्यू का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इस अनुशासन के लिए आने वाली पीढ़ियां जरूर गर्व करेंगी।
प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ के 75वें कार्यक्रम में कोरोना महामारी के दौर का स्मरण कराया। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष मार्च का ही महीना था, देश ने पहली बार जनता कर्फ्यू शब्द सुना था। लेकिन इस महान देश की महान प्रजा की महाशक्ति का अनुभव देखिये, जनता कर्फ्यू पूरे विश्व के लिए एक अचरज बन गया था।
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि अनुशासन का यह अभूतपूर्व उदाहरण था, आने वाली पीढ़ियां इस बात को लेकर जरूर गर्व करेगी।