भरत मिलाप आश्रम के संस्थापक राम कृपालु दास हुए ब्रह्मलीन

-संतो ने दी सन्यास परंपरा के अनुसार समाधिऋषिकेश, 27 मार्च (हि.स.)। मायाकुंड ऋषिकेश श्री भरत मिलाप आश्रम के संस्थापक तपो निष्ठ स्वामी राम कृपालु दास जी महाराज आज सुबह 81 वर्ष की आयु में ब्रह्मलीन हो गये। उनकी परम शिष्य मां साध्वी ने बताया कि राम कृपाल जी महाराज कटक (ओडिशा) में 27 सितंबर 1940 को जन्म लिया था जोकि बाल्यकाल से वैराग्य धारण करने के उपरांत हिमालय में चले आए थे जिसके बाद उन्होंने चीरवासा, गोमुख, उत्तरकाशी में कठोर तपस्या की। इस दौरान 1978 में उत्तरकाशी में आई गंगा जी में भयंकर बाढ़ के दौरान उनकी विष्णु कुटिया बह गई जिसके बाद वह ऋषिकेश चले आए और उन्होंने मायाकुंड में श्री भरत मिलाप आश्रम की स्थापना की। तभी से गंगा किनारे प्रतिदिन भजन पूजा-पाठ आदि में लीन रहे, तभी से उन्होंने अपना पूरा जीवन गंगाजल पीकर ही व्यतीत किया लेकिन अचानक 21 मार्च की सुबह जब वह आश्रम में ही स्नान करने जा रहे थे कि अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई जिन्हें ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में उपचार हेतु भर्ती किया गया जहां उन्होंने आज सुबह 3:00 बजे अंतिम सांस ली जिसके बाद उनके तमाम देश विदेश में रहने वाले अनुयायियों में शोक की लहर फैल गई। उन्होंने अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। इस अवसर पर अखिल भारतीय षड दर्शन साधु समाज अखिल भारतीय सनातन धर्म रक्षा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल गिरी, उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष महंत भूपेंद्र गिरी, महामंत्री कपिल मुनि ,ब्रह्मपुरी राम मंदिर के संस्थापक स्वामी दयाराम दास, गोपाल ब्रह्मचारी, कात्यानी मंदिर के संस्थापक गुरविंदर सलूजा, गुरु मां आनंदमूर्ति के अतिरिक्त देश के विभिन्न प्रांतों हरियाणा, पंजाब उड़ीसा से आए हजारों भक्तों के साथ  स्थानीय सामाजिक राजनीतिक धार्मिक संस्थाओं से जुड़े  सैकड़ों की संख्या में उपस्थित लोगों ने भी ने उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की जिन्हे सन्यास परंपरा के अनुसार समाधि दी गई। 

4 Comments

  1. As a Newbie, I am always browsing online for articles that can aid me. Thank you

  2. Hi my loved one! I wish to say that this article is amazing, great written and come with almost all important infos. I抎 like to see extra posts like this .

  3. Wow! This can be one particular of the most helpful blogs We’ve ever arrive across on this subject. Basically Great. I am also an expert in this topic therefore I can understand your hard work.

  4. Thank you, I have just been searching for information about this topic for a long time and yours is the greatest I’ve came upon till now. But, what about the bottom line? Are you certain about the supply?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *