नई दिल्ली, 23 मार्च (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुए सड़क हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
ग्वालियर में आज सुबह आटो रिक्शा और बस में हुई टक्कर में 13 लोगों की मौत हो गई जबकि चार घायल हो गए। राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये और घायलों के इलाज के लिए 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संदेश में कहा, मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुई सड़क दुर्घटना से अत्यंत दुख पहुंचा है। मृतकों के परिजनों के प्रति मैं संवेदना प्रकट करता हूं, साथ ही घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।