नई दिल्ली, 17 मार्च (हि.स. )। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान को उनकी जयंती पर याद करते हुए कहा कि बंगबंधु की जन्मशती समारोह में शामिल होना सम्मान की बात है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट संदेश में कहा- मानवाधिकारों और स्वतंत्रता के चैंपियन, बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान को उनकी जयंती पर मेरी हार्दिक श्रद्धांजलि। प्रधानमंत्री ने कहा कि वह सभी भारतीयों के लिए भी एक हीरो हैं।
उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक मुजीबुर रहमान जन्मशती समारोह के लिए इस महीने के अंत में बांग्लादेश का दौरा करना मेरे लिए सम्मान का विषय होगा।
उल्लेखनीय है कि पिछले साल प्रधानमंत्री को शेख मुजीबुर रहमान के जन्मशती समारोह में शामिल होने के लिए बांग्लादेश जाना था, लेकिन कोविड-19 के कारण इस दौरे को रद्द कर दिया गया था। अब प्रधानमंत्री मोदी समारोह में शामिल होने के लिए 26 और 27 मार्च को बांग्लादेश में होंगे। वह बांग्लादेश की आजादी की स्वर्ण जयंती तथा देश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान की जन्मशती समारोह में प्रत्यक्ष रूप से उपस्थित होंगे।
2021-03-17