सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन वाझे ने मांगी अग्रिम जमानत

मुंबई, 13 मार्च (हि. स.)। बहुचर्चित मनसुख हिरेन मौत मामले में गिरफ्तारी की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन वाझे ने ठाणे सत्र न्यायालय में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की है । इस याचिका पर 19 मार्च को सुनवाई होगी।
जानकारी के अनुसार उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के सामने विस्फोटक भरी कार की बरामदगी की जांच मुंबई क्राईम ब्रांच के अधिकारी के रुप में सचिन वाझे ही कर रहे थे। इस विस्फोटक भरी स्कार्पियों के मालिक के रूप में मनसुख हिरेन की पहचान हुई थी। इसलिए सचिन वाझे ने मनसुख हिरेन से पूछताछ की थी और उनका स्टेटमेंट दर्ज किया था। इसी दौरान मनसुख हिरेन का शव मुंब्रा स्थित रेतीबंदर खाड़ी से बरामद किया गया । इसके बाद मनसुख हिरेन की पत्नी ने एटीएस को दिए स्टेटमेंट में सचिन वाझे पर ही अपने पति की हत्या का आरोप लगाया था। राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने मनसुख हिरेन मौत मामले की जांच मुंबई क्राईम ब्रांच से निकालकर एंटी टेरोरिस्ट स्काड (एटीएस) को सौप दिया और सचिन वाझे का मुंबई क्राईम ब्रांच से साईड ब्रांच में तबादला कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार एटीएस इस मामले में सचिन वाझे से अब तक 4 बार पूछताछ कर चुका है। एटीएस की टीम मनसुख हिरेन के भाई,पत्नी व बेटे से भी आर्थिक व्यवहार के बारे में पूछताछ कर रही है । मामले की छानबीन नेशनल इंवेस्टिगशन एजेंसी (एनआईए)भी कर रही है। बताया जा रहा है कि एनआईए भी सचिन वाझे से पूछताछ करने वाली है। इसी वजह से इस मामले में सचिन वाझे पर गिरफ्तारी की तलवार लटकने लगी है और उन्होंने ठाणे सत्र न्यायालय में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की है।