मुंबई, 10 मार्च (हि.स.)। मुंबई में कोरोना की पॉजिटिव रिपोर्ट को निगेटिव बताकर विमान यात्रा का प्रयास करने वाले एक ही परिवार के तीन लोगों पर खार पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है।
मुंबई नगर निगम के सहायक आयुक्त डॉ. ओमप्रकाश जायसवाल के अनुसार 26 फरवरी को लक्ष्मीचंद्र थवानी (53), उनकी पत्नी लीना थवानी (51) व बेटी दिया थवानी ने कोरोना टेस्ट करवाया था। यह कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था, लेकिन इन तीनों ने रिपोर्ट में छेड़छाड़ कर इसे निगेटिव बना दिया और विमान से जयपुर जाने के लिए मुंबई विमानतल पर पहुंचे थे। विमानतल पर अधिकारियों को रिपोर्ट में छेड़छाड़ का पता चल गया, जिससे तीनों की विमान यात्रा रद्द कर दी गई। इसके बाद मिली जानकारी के आधार पर मंगलवार रात को तीनों के विरुद्ध मुंबई नगर निगम ने मामला दर्ज करवाया है। मामले की छानबीन जारी है।