नई दिल्ली, 10 मार्च (हि.स.)। पांच राज्यों में चल रहे विधानसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसदों को संबोधित करते हुए पश्चिम बंगाल में जीत का भरोसा जताया। तकरीबन एक वर्ष बाद हुई संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री ने सभी सांसदों से कोरोना टीकाकरण से लोगों को जोड़ने और टीकाकरण की व्यवस्था कराने की सलाह दी।
संसद भवन परिसर में बुधवार को भाजपा संसदीय दल की बैठक हुई । कोरोना महामारी के कारण तकरीबन एक वर्ष बाद इस बैठक का आयोजन हुआ। सूत्रों के मुताबिक, बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडू, केरल और पुडुचेरी में हो रहे विधानसभा चुनाव में जमीनी स्तर पर काम करने को कहा। सूत्र बताते हैं कि मोदी ने सासंदों से कहा कि पश्चिम बंगाल में भाजपा की जीत सुनिश्चित है।
संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने संवाददाताओं को बैठक की जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने सांसदों को संबोधित करते हुए सभी को वैक्सीनेशन प्रोग्राम से लोगों से जोड़ने और वैक्सीनेशन के लिए व्यवस्था करने को कहा। इसके साथ ही आज़ादी के 75 वर्षों का प्रोग्राम शुरू हो रहा है। इस दौरान 75 हफ़्ते एक कार्यक्रम होगा, ये कार्यक्रम 12 मार्च से शुरू होगा और देश में 75 स्थानों पर चलाया जाएगा। 2047 में भारत कैसा होना चाहिए उसकी अच्छी नींव रखने के लिए ये प्रेरणादायी कार्यक्रम आय़ोजित किया जा रहा है।