नई दिल्ली, 09 मार्च (हि.स.)। कोलकाता में पूर्वी रेलवे के कार्यालय में आगजनी की घटना में नौ लोगों की मौत पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुख व्यक्त किया है। उन्होंने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, ‘कोलकाता में आग की त्रासदी के कारण लोगों की जान चली गई। दुख की इस घड़ी में मेरे विचार शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना है।’
वहीं, प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से पीड़ितों के लिए मुआवजे की भी घोषणा की गई है। आगजनी में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से दो लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी।