नई दिल्ली, 3 मार्च (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व वन्यजीव दिवस के अवसर पर वन्यजीव संरक्षण की दिशा में कार्य करने वालों का अभिनंदन किया है। बुधवार को उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मैं इस अवसर पर वन्यजीव संरक्षण की दिशा में कार्य करने वालों को सलाम करता हूं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि भारत में शेर, बाघ और तेंदुआ समेत विभिन्न जानवरों की संख्या में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। हमें अपने वनों के साथ-साथ वन्यजीवों के लिए सुरक्षित निवास स्थल को सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करने चाहिए।