-49 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली योजनाओं का शिलान्यास और उद्धाटन किया
पटना 21 मार्च (हि.स.)। बिहार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कटिहार एवं पूर्णिया जिला अंतर्गत करीब 49 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली योजनाओं का आज शिलान्यास और उद्घाटन किया। इस अवसर पर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि बिहार स्वास्थ्य क्षेत्र में लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दूरदर्शी सोच से उत्तम चिकित्सा की सुविधा मुहैया कराने की दिशा में प्रदेश सरकार ने कई कार्यक्रम संचालित किए हैं। साथ ही आधारभूत संरचनाओं का निर्माण कर आम लोगों को बेहतर चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में प्रतिबद्धता के साथ काम किया है। हम जहां एक ओर आम लोगों को राज्य के अंदर उत्तम चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं वहीं दूसरी ओर चिकित्सकों और पारा मेडिकल स्टाफ की सुविधाओं का भी ख्याल रखा गया है।
डिप्टी सीएम ने कोरोनाकाल में डॉक्टरों एवं पारा मेडिकल स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा किए गए कार्यों एवं सेवा के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि आत्मनिर्भर बिहार के लिए सात निश्चय पार्ट-2 के तहत हमने कई नवाचारी कार्यक्रम शुरू किए हैं, जिससे राज्य की जनता को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि बाल हृदय योजना के माध्यम से हृदय में छेद वाले बच्चों की नि:शुल्क चिकित्सा की व्यवस्था सरकार ने की है।
इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने स्वास्थ्य क्षेत्र में सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयास एवं उपलब्धियों की विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल मार्गदर्शन में हमने चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतर आधारभूत संरचना के निर्माण के साथ-साथ आम लोगों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा को सुगमता से उपलब्ध कराने की दिशा में काम कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के कर-कमलों द्वारा स्वास्थ्य मंत्री की मंगल पांडे की उपस्थिति में आज शिलान्यास और उद्घाटन की जाने वाली परियोजनाओं में कटिहार जिला अंतर्गत संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 100 बेड के मातृ-शिशु अस्पताल, 100 बेड के सदर अस्पताल (कटिहार) के भवन का निर्माण तथा हफलागंज (कटिहार) के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का शिलान्यास किया गया।
इसके साथ-साथ अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पोखरिया (कटिहार), रानीपतरा (पूर्णिया), जिला अस्पताल पूर्णिया में डी.एन.बी. कोर्स प्रारंभ करने हेतु आधारभूत संरचना के विकास एवं उन्नयन कार्य, जिला अस्पताल पूर्णिया में आर.टी.पी.सी.आर. लैब और ए.एन.एम. प्रशिक्षण संस्थान-सह- छात्रावास (कटिहार) के भवन उन्नयन का निर्माण पूर्ण हो चुका है, जिसका लोकार्पण भी किया गया। इसके पूर्व कटिहार जंक्शन पर यात्रियों की सुविधा के लिए स्वचालित सीढ़ी का भी उद्घाटन किया गया।