हैदराबाद, 21 मार्च (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) पर राज्य की विधान परिषद स्नातक क्षेत्र की दोनों सीटें जीतने के लिए धनबल, बाहुबल और सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। रविवार को प्रदेश भाजपा ने एक बयान में कहा है कि हैदराबाद-रंगारेड्डी-महबूबनगर स्नातक निर्वाचन क्षेत्र और खम्मम-वरंगल-नलगोंडा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव में दोनों सीटों पर सत्तारूढ़ दल टीआरएस ने धनबल, बाहुबल और खुलेआम सत्ता का दुरुपयोग करके प्रलोभन देकर जीत दर्ज कराई है।भाजपा के विधान परिषद सदस्य एन रामचंदर राव ने कहा कि हैदराबाद-रंगारेड्डी-महबूबनगर स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हाराव की पुत्री विजयी हुई हैं। यह जीत टीआरएस की हरगिज नहीं है। उन्होंने कहा कि टीआरएस के पास कोई चेहरा न होने पर उसने पूर्व प्रधानमंत्री पीवी के चेहरे का उपयोग किया। उन्होंने दावा किया कि 75 प्रतिशत स्नातकों ने राज्य सरकार के खिलाफ वोट किया है। इससे यह साबित होता है कि भाजपा की जीत को वे रोक नहीं पाये हैं। तकनीकी रूप से अवश्य टीआरएस की जीत हुई हो, लेकिन नैतिक तौर पर भाजपा विजयी हुई है। उन्होंने कहा है की भाजपा ने राजनीतिक पार्टी के तौर पर राज्य सरकार के खिलाफ जनसमर्थन से जो युद्ध छेड़ा है, वह वर्ष 2023 में सत्ता का लक्ष्य साधकर ही पूरा होगा। राव ने कहा कि लोकतंत्र में जीत और हार होती रहती है लेकिन करीब 200 करोड़ रुपये चुनाव में लुटाने वाली टीआरएस यदि जनता के कल्याण पर इतना धन खर्च करती। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने सत्ता का दुरुपयोग और धनबल का उपयोग किया, कर्मचारियों को डराया गया। इससे साफ जाहिर हो चुका है कि आम आदमी या मध्यवर्ग लोकतंत्र में चुनाव लड़ने की सोच भी नहीं पाएगा।
भाजपा के नेता और वारंगल खम्मम और नालगोंडा के उम्मीदवार रहे प्रीमेंडर रेड्डी ने साफ किया कि इस छोटे से विराम से भाजपा नहीं रुकेगी, बल्कि और अधिक जीत उत्साह के साथ काम करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का नामोनिशान मिट चुका है। जनता ने बता दिया है कि टीआरएस का विकल्प केवल भाजपा है।
2021-03-21