नवाह संकीर्तन समारोह का हुआ आयोजन

बिरौल (दरभंगा), 21 मार्च (हि.स.)। अनुमंडल क्षेत्र के भवानीपुर पंचायत  के भवानीपुर दुर्गा स्थान के प्रांगण में ,नवाह संकीर्तन समारोह का  रविवार को  संकीर्तन का तीसरे दिन, भव्य आयोजन स्थानीय जनप्रतिनिध भवानीपुर पंचायत के मुखिया कुमारी पल्लवी सरपंच सुरेंद्र झा,  समिति पवन मंडल  समेत  समस्त कार्यकर्ता द्वारा किया गया।नवाह आयोजन कार्यकर्ता द्वारा क्षेत्र के विभिन्न कलाकारों निमंत्रण पत्र  भेजे गए। इस राम नाम धूनी में भाग लेने आए विभिन्न कलाकारों ने  राम नाम धूनी की ऐसी छटा बिखेरी जिससे स्थानीय लोग मंत्रमुग्ध हो गए। पंडित तारा नंदन ठाकुर ने बताया कि इस संकीर्तन समारोह का विगत चार दशकों से लगातार आयोजन होता रहा है।लेकिन पिछले वर्ष कोरोना के कारण इसका आयोजन स्थगित कर दिया गया।इस बार भी करोना को देखते हुए आयोजकों द्वारा पूरी सतर्कता बरती गई है। प्रभु श्रीराम से यही कामना है कि  देशवासी समेत विश्व के सभी मानवों का कल्याण हो और इस कोरोना महामारी से निजात मिले। हम तमाम समाज वासी प्रभु श्रीराम से कामना करते हैं।पंडित तारा नंदन ठाकुर ने बताया कि इस राम नाम धुनी की विशेषता यह होती है कि इससे समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। तथा समाज में भक्ति के प्रति रुझान बढ़ती है इसलिए हमारी परंपराओं के अनुसार इसका आयोजन सदियों से होता आ रहा है ।श्री राम नाम लेने से हमारे मानव जीवन पर इसका बहुत ही गहरा प्रभाव पड़ता है। मानव कुरीतियों को छोड़कर सदाचार की राह को अपनाता है , जिससे समाज के कल्याण के लिए  लोगों की अच्छी  सोच उत्पन्न होती है। इसलिए हर साल हम ग्राम वासी मिलकर  नौ दिनों के लिए राम नाम की जाप समेत उनके नामों का कीर्तन करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *