नई दिल्ली, 18 मार्च (हि.स.)। देश में कोरोना संक्रमण के दूसरी लहर के बीच केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने साफ किया है कि इसका कारण कोरोना के विदेशी वेरियंट नहीं है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रिका और ब्राजील से आए कोरोना वायरस के प्रकार के अब तक 400 मामले जरूर सामने आएं हैं।
हाल के दिनों में महाराष्ट्र, केरल सहित 16 राज्यों में कोरोना के मामले तेजी से बढने लगे हैं। नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने बुधवार को बताया था कि देश में कोरोना के दोबारा बढ़ने का कारण लोगो की लापरवाही है। लोग मॉस्क नहीं लगा रहे हैं और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं। इसके साथ आयोजनों में भी लोग बड़ी संख्या में शामिल हो रहे हैं।