देश के 70 जिलों में कोरोना के मामलों में 150 प्रतिशत से अधिक बढ़ोतरी
नई दिल्ली, 17 मार्च (हि.स.)। देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की चिताएं बढ़ गई हैं। देश के 70 जिलों में कोरोना के नए मामलों में 150 प्रतिशत से अधिक बढ़ोतरी हुई है। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी मुख्यमंत्रियों की बैठक में इस बात पर चिंता जाहिर की है। इस संबंध में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने ट्वीट करके कहा कि कोरोना की उभरती हुई दूसरी लहर को तुरंत रोकना होगा। इसके लिए शीघ्र और निर्णायक कदम उठाने होंगे।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि छोटे शहरों में रेफरल सिस्टम और एम्बुलेंस नेटवर्क पर विशेष ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ भारत की लड़ाई दुनिया को प्रेरित कर रही है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश के लोगों के सामूहिक प्रयास से कोरोना के खिलाफ जंग को जीतना होगा।