भुवनेश्वर, 13 मार्च (हि.स.)। ओडिशा में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमित 65 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसी के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,38,121 हो गई है।
राज्य के सूचना एवं जन संपर्क विभाग ने शनिवार को ट्विटर के जरिए बताया कि राज्य में अब तक कोरोना के 3,35,499 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और सक्रिय मामलों की संख्या 651 है। राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमित 65 नए मामले सामने आए हैं। संक्रमित पाए गए लोग कुल 12 जिलों से हैं। इसमें सुंदरगढ़ और कटक जिले में सर्वाधिक 13-13 मामले पाए गए हैं। वहीं, अनुगुल जिले में पांच, बालेश्वर जिले में तीन, बरगढ़ में तीन, बलांगीर जिले में तीन, जाजपुर जिले में चार, झारसुगुड़ा जिले में तीन, केन्दुझर जिले में एक, खोर्धा जिले में सात, मयूरभंज जिले में सात, संबलपुर जिले में तीन संक्रमित पाए गए हैं।