नई दिल्ली, 11 मार्च (हि.स)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज स्वामी चिदभवानन्द की ‘भगवद् गीता’ के किंडल संस्करण का विमोचन करते हुए कहा कि गीता हमें सोचने और सवाल करने के लिए प्रेरित करती है।
विमोचन कार्यक्रम में अपनी बात रखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि गीता हमें सोचने पर मजबूर करती है। यह हमें सवाल करने के लिए प्रेरित करती है। बहस को प्रोत्साहित करती है। गीता हमारे मन को खुला रखती है।
कार्यक्रम का आयोजन स्वामी चिदभवानन्द की ‘भगवद् गीता’ की पांच लाख से अधिक प्रतियों की बिक्री होने के उपलक्ष्य में किया जा रहा है।