सचिन तेंदुलकर सहित कई भारतीय खिलाड़ियों ने सुनील गावस्कर को दी बधाई

नई दिल्ली, 06 मार्च (हि.स.)।भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण का अपना 50वां वर्षगांठ मना रहे हैं। गावस्कर ने 6 मार्च 1971 को वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ़ स्पेन में अपना टेस्ट पदार्पण किया था। इस अवसर पर सचिन तेंदुलकर सहित कई भारतीय क्रिकेटरों ने गावस्कर को बधाई दी है।
 क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करते हुए कहा, “मेरे आदर्श।”
भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने ट्वीट किया, “50 सालों का आपका सफर शानदार रहा। हम जैसे खिलाड़ियों को प्रेरित करने के लिए तहे दिल से शुक्रिया! आपने जो भी हमारे देश के लिए किया। उस पर हमे काफी गर्व है।” 
 भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज रूद्र प्रताप सिंह ने सुनील गावस्कर के लिए ट्वीट करते हुए कहा, “आपके साथ कमेंट्री करना वाकई मेरे लिए काफी सौभाग्य भरा रहा। सुनील भाई के बारे में बेस्ट चीज ये है कि अपने टेस्ट डेब्यू करने लेकर आज तक वो सीखते आ रहे हैं।”
 गौरतलब है कि गावस्कर ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में भारत के लिए 125 टेस्ट मैच खेले हैं,जिसमें उन्होंने 10122 रन बनाये हैं, वहीं उन्होंने देश के लिये 108 एकदिनी मैचों में 3092 रन बनाये हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *