कुल्लू, 03 मार्च (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी कुल्लू द्वारा बुधवार को ढालपुर चौक में कांग्रेस पार्टी के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की गई। धरने में मौजूद प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद एवं पूर्व विधायक महेश्वर सिंह व भाजपा जिला अध्यक्ष भीमसेन शर्मा ने कहा कि इस प्रकार का कृत्य देश को शर्मसार करने वाला है। इस कृत्य को देश की जनता कभी भूल नहीं पाएगी।
उन्होंने कहा विधानसभा में महामहिम राज्यपाल के साथ कांग्रेस के पांच विधायकों द्वारा जिस प्रकार दुर्व्यवहार किया गया है। उस घटना ने न सिर्फ प्रदेश को बल्कि देश को भी शर्मसार किया है। इस कृत्य की हर कोई निंदा कर रहा है।
उन्होंने कहा जनता द्वारा अपने क्षेत्र की समस्यों को उठाने के लिए चुनकर विधायकों को विधानसभा भेजा गया है लेकिन यही चुने हुए प्रतिनिधि अपने स्वार्थ के लिए विधानसभा की गरिमा को ठेस पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा इन पांचों विधायकों ने महामहीम राज्यपाल के साथ बदसलूकी करने की सारी हदें उस समय पार कर दी जब राज्यपाल की गाड़ी पर ही चढ़ गए व धक्का मुक्की की ।
उन्होंने कहा इस अपमान को जनता कभी माफ नहीं करेगी प्रदेश की जनता इन पांचों विधायकों को बर्खास्त किया जाए। कांग्रेस पार्टी द्वारा राज्यपाल के साथ किए गए दुर्व्यवहार करने वाली घटना को लेकर भाजपा का प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त से मिला व राष्ट्रपति से पांचो विधायकों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।
इस अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा कांग्रेस का पुतला फूंका गया व कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर कांग्रेस विरोधी नारेबाजी की गई।
