मुंबई, 02 मार्च (हि.स.)। विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष प्रवीण दरेकर ने कहा कि महाराष्ट्र में पेट्रोल की मूल्यवृद्धि के राज्य सरकार जिम्मेदार है। देश के 10 राज्यों में पेट्रोल की कीमत महाराष्ट्र से कम है। इसलिए राज्य सरकार को पेट्रोल पर लगाया गया कर कम करना चाहिए।
प्रवीण दरेकर ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि देवेंद्र फडणवीस ने अपने मुख्यमंत्रित्वकाल में पेट्रोल पर कर घटाकर कीमत 5 रुपये कम की थी। राज्य सरकार इस तरह कर घटाकर पेट्रोल का कीमत कम कर सकती है। लेकिन राज्य सरकार इसके लिए अनायास केंद्र सरकार को जिम्मेदार बता रही है। प्रवीण दरेकर ने कहा कि राज्य सरकार को पेट्रोल मूल्यवृद्धि के लिए जिम्मेदार बताने की बजाय खुद लगाया गया कर कम करना चाहिए, जिससे लोगों को राहत मिल सके।
उल्लेखनीय है कि सोमवार को कांग्रेस पार्टी की ओर से विधान भवन पर पेट्रोल मूल्यवृद्धि के विरोध में साइकिल मोर्चा निकाला गया था। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पाटोले ने केंद्र सरकार से पेट्रोलियम पदार्थों की लगातार हो रही मूल्यवृद्धि पर श्वेतपत्रिका निकालने की मांग की थी। प्रवीण दरेकर ने कहा कि राज्य सरकार खुद तो कुछ करती नहीं, हर मुद्दे पर केंद्र सरकार की ओर उंगली दिखाती है, यह ठीक नहीं है।