नई दिल्ली, 2 फरवरी (हि.स)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ‘मैरीटाइम इंडिया समिट 2021’ का शुभारंभ करेंगे। शिखर सम्मेलन का आयोजन पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय ने किया है।
प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार आभासी मंच पर दो से चार मार्च तक चलने वाले शिखर सम्मेलन के लिए डेनमार्क साझेदार देश है। सम्मेलन अगले दशक के लिए भारत के समुद्री क्षेत्र को लेकर एक रोडमैप की संकल्पना करेगा। इसके साथ भारत को वैश्विक समुद्री क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए कार्य करेगा।
शिखर सम्मेलन में भारतीय समुद्री क्षेत्र में संभावित व्यापार अवसरों और निवेश की तलाश करने की सम्भावना है।