पंचायत चुनाव : जिला पंचायत सदस्यों की आरक्षण सूची जारी

आगरा, 02 मार्च (हि.स.)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए राज्य चुनाव आयोग ने सोमवार देर रात जिला पंचायत सदस्यों का आरक्षण सूची जारी कर दिया। अध्यक्ष पद को पुन: सामान्य खाते में रखा गया है। वहीं, पंचायत सदस्यों के कई वार्ड का आरक्षण बदल दिया गया है। 50 वार्ड में से 17 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित की गई है। जिसमें चार एससी, पांच ओबीसी और आठ सीटें सामान्य में आरक्षित हैं।

वहीं, ओबीसी के लिए 08, एससी के लिए 06 और 19 सीटें अनारक्षित हैं। जनपद की कुल 51 वार्ड में से 50 वार्ड की आरक्षण सूची में दिख रहा है, जबकि 41 नंबर वार्ड सूची में दर्ज नहीं है। आरक्षण सूची देर रात जारी होने के बाद राजनीति खेमे में हलचल तेज हो गई है। दिग्गजों ने अध्यक्ष पद के लिए आंकड़े लगाना शुरू कर दिया है और समीकरण साधने में लग हुए है।

दिग्गजों के वार्ड की स्थिति

दिग्गजों ने अपने वार्ड पर पैनी नजर बना रखी थी। निर्वतमान जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश बघेल का वार्ड बीते वर्ष अनारक्षित था, जो अब भी अनारक्षित ही है। वहीं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कुशल यादव का वार्ड पहले ओबीसी के लिए आरक्षित था, जो अब महिला श्रेणी में आ गया है। वहीं, पूर्व सांसद चौधरी बाबूलाल के पुत्र व जिला अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रहे राकेश चौधरी का वार्ड पहले अनारक्षित श्रेणी में था, जो अब ओबीसी के लिए आरक्षित हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *