अहमदाबाद, 26 अगस्त: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात के हंसलपुर में भारत में बनी इलेक्ट्रिक कार ‘ई-विटारा’ का अनावरण किया। इस गाड़ी को 100 से अधिक देशों में निर्यात किया जाएगा, जिसमें यूरोप और जापान जैसे प्रमुख बाजार शामिल हैं। अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे के दौरान, मोदी ने आज सुजुकी मोटर प्लांट में गाड़ियों और तकनीक की प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में भारत ने एक और बड़ा कदम उठाया है। प्रधानमंत्री मोदी ने देश में बने हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड के उत्पादन का उद्घाटन किया। इसका उत्पादन गुजरात के हंसलपुर में टीडीएस लिथियम-आयन बैटरी प्लांट में शुरू हुआ है, जो तोशिबा, डेन्सो और सुजुकी का एक संयुक्त उद्यम है। इस प्लांट से घरेलू उत्पादन में वृद्धि होगी और यह भारत को हरित ऊर्जा और तकनीक में और आगे ले जाएगा।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा, “आज का दिन भारत के आत्मनिर्भरता अभियान में एक महत्वपूर्ण अध्याय है। आज हमने न केवल ‘मेक इन इंडिया’ का नया अध्याय शुरू किया, बल्कि ‘मेक फॉर द वर्ल्ड’ की दिशा में भी एक मजबूत कदम उठाया है।” उन्होंने यह भी कहा कि यह परियोजना सिर्फ भारत की तकनीकी प्रगति को ही नहीं, बल्कि भारत और जापान की दोस्ती को भी एक नया आयाम दे रही है।
सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, “यह परियोजना भारत के हरित गतिशीलता लक्ष्यों को पूरा करने में एक बड़ा उत्प्रेरक बनेगी और बैटरी इकोसिस्टम को मजबूत करेगी।” उन्होंने बताया कि इस बैटरी प्लांट में बनने वाले 80% से अधिक घटक अब भारत में ही बनेंगे—जो आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य में एक बड़ी सफलता है।
प्रधानमंत्री ने आगे कहा, “भारत में लोकतंत्र की शक्ति, जनसांख्यिकीय लाभ और कुशल कार्यबल मौजूद है। ये तीनों मिलकर भारत के हर साझेदार के लिए एक जीत की स्थिति बना रहे हैं।” उन्होंने विशेष रूप से उल्लेख किया कि मारुति सुजुकी जैसी कंपनियां आज भारत के ‘मेक इन इंडिया’ पहल की ब्रांड एंबेसडर बन गई हैं।
विशेषज्ञों का मानना है कि इस परियोजना से हरित ऊर्जा उत्पादन और इलेक्ट्रिक वाहनों के क्षेत्र में भारत की प्रगति को और गति मिलेगी।
