त्रिपुरा चिटफंड घोटाले में सीबीआई ने प्राइवेट कंपनी के निदेशक को किया गिरफ्तार

कोलकाता, 12 अगस्त : त्रिपुरा के बहुचर्चित चिटफंड घोटाले में केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कोलकाता से एक निजी चिटफंड कंपनी के निदेशक को गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने यह गिरफ्तारी 11 अगस्त को की। आरोपी के खिलाफ अगरतला स्थित विशेष सीबीआई न्यायालय ने 22 जुलाई को गैर-जमानती वारंट जारी किया था। इस बाबत सीबीआई ने एक प्रेस विज्ञप्ति के ज़रिए जानकारी दी है।

सीबीआई के अनुसार, यह मामला 14 मार्च 2023 को दर्ज किया गया था। आरोपी, चिटफंड कंपनी का एक निदेशक था, जिसने आम जनता से करीब 25 लाख रुपये की ठगी की थी। आरोप है कि आरोपी ने साझी साज़िश के तहत धोखाधड़ी, आपराधिक विश्वासघात और निवेश की अवधि पूरी होने के बाद भी रकम नहीं लौटाई।

जांच के बाद, सीबीआई ने 28 सितंबर 2024 को आरोपी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। लेकिन ट्रायल के दौरान वह बार-बार अदालत में अनुपस्थित रहा। इसके चलते उसके खिलाफ गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। आखिरकार सीबीआई ने उसे पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया।

सीबीआई ने आरोपी को कोलकाता की मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया, जहां से कोर्ट ने उसे तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड पर भेज दिया है। इस अवधि में उसे त्रिपुरा के अगरतला स्थित विशेष सीबीआई न्यायालय में पेश किया जाएगा। गौरतलब है कि इस मामले की सुनवाई फिलहाल जारी है।