भारत-ऑस्‍ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावास्‍कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्‍ट मैच कल इंदौर में खेला जाएगा

नई दिल्ली २८ फरवरी : भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावास्‍कर ट्रॉफी का तीसरा क्रिकेट टेस्‍ट कल से इंदौर में खेला जायेगा। पहले दो मैच जीतकर भारत ने ट्रॉफी अपने पास बरकरार रखी है। इस हार के बावजूद ऑस्‍ट्रेलिया विश्‍व टेस्‍ट चैम्पियनशिप की अंक तालिका में 136 अंक के साथ पहले नम्‍बर पर है। भारत 123 अंक लेकर दूसरे नम्‍बर पर है। श्रृंखला का चौथा टेस्‍ट मैच अहमदाबाद के नरेन्‍द्र मोदी स्‍टेडियम में 9 मार्च से शुरू होगा।