दिल्‍ली में आनंद पर्वत इलाक़े में ट्रक दुर्घटना में चार लोगों की मृत्‍यु

नई दिल्ली २५ फरवरी : दिल्‍ली में कल रात आनंद पर्वत इलाक़े में एक ट्रक दुर्घटना में चार लोगों की मृत्‍यु हो गई। दिल्‍ली पुलिस ने बताया कि एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया और सड़क निर्माण कार्य में लगे मजदूर इसकी चपेट में आ गए। तीन लोगों की घटनास्‍थल पर ही मृत्‍यु हो गई जबकि एक अन्य की मृत्यु अस्‍पताल में हुई। चारों मृतक मध्‍यप्रदेश के टिकमगढ़ के निवासी हैं। दिल्‍ली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।