केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा – मनरेगा के लिए संशोधित बजट हर वर्ष के बजट अनुमान से अधिक

नई दिल्ली १९ फरवरी : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि नरेन्‍द्र मोदी सरकार में मनरेगा का बजट प्रतिवर्ष बढ़ रहा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आरोपों को खारिज करते हुए उन्‍होंने कल कहा कि मनरेगा के तहत स्‍कीम और परिसम्‍पत्ति– दोनों के लिए यूपीए सरकार से अधिक आवंटन होता रहा है।

श्री गिरिराज सिंह ने आज नोएडा में सरस मेले में संवाददाताओं से बातचीत में, मनरेगा बजट में कमी किए जाने के श्री राहुल गांधी के आरोप की आलोचना की और कहा कि श्री राहुल गांधी को कोई भी गंभीर आरोप लगाने से पहले तथ्‍यों की ठीक से पड़ताल कर लेनी चाहिए।