प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज त्रिपुरा में दो चुनावी रैलियों को संबोधि‍त करेंगे

नई दिल्ली ११ फरवरी: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज त्रिपुरा में अंबासा और उदयपुर में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। चुनाव से पहले जनसभाओं को संबोधित करने के लिए प्रधानमंत्री का त्रिपुरा का यह पहला दौरा है। अन्‍य राजनीतिक दलों के वरिष्‍ठ नेता भी राज्य में चुनावी रैलियां कर रहे हैं। इस बीच, निर्वाचन आयोग ने जागरूकता के माध्‍यम से मतदान प्रतिशत बढ़ाने के सभी प्रयास तेज कर दिए हैं।