प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ में उत्‍तर प्रदेश वैश्विक निवेशक सम्‍मेलन 2023 का शुभारंभ किया

नई दिल्ली १० फरवरी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लखनऊ में उत्‍तर प्रदेश वैश्विक निवेशक सम्‍मेलन 2023 का शुभारंभ किया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्‍तर प्रदेश की राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ इस अवसर पर उपस्थित रहे।  तीन दिन के सम्‍मेलन में नीति निर्धारक, उद्योगपति, अकादमिक हस्तियां, विचारक और विश्‍व भर के नेता मिलकर व्‍यापार अवसरों और भागीदारी बनाने के लिए एकत्रित हुए।

इस सम्‍मेलन में 41 देशों से 400 से अधिक प्रतिभागी, प्रमुख उद्योगपति, केंद्रीय मंत्री, कई अन्‍य मंत्री और 10 भागीदार देशों के राजनयिक तथा प्रमुख कंपनियों के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी भाग ले रहे हैं।