मध्‍य प्रदेश में पांचवें खेलो इंडिया युवा खेलों में महाराष्‍ट्र 31 स्‍वर्ण सहित कुल 90 पदकों के साथ शीर्ष पर

नई दिल्ली ८ फेरबरी: मध्‍य प्रदेश में पांचवें खेलो इंडिया युवा खेलों में महाराष्‍ट्र 31 स्‍वर्ण सहित कुल 90 पदकों के साथ शीर्ष पर है। मध्‍य प्रदेश 25 स्‍वर्ण सहित 59 पदकों के साथ दूसरे और हरियाणा 23 स्‍वर्ण पदकों के साथ तीसरे स्‍थान पर है। कुश्‍ती के मैच आज से शुरू होंगे। कल महेश्‍वर में कैनो स्लैलम स्‍पर्धा में मध्‍य प्रदेश ने चारों स्‍वर्ण पदक अपने नाम किये। अरूणाचल प्रदेश की खिलाड़ि‍यों ने भारोत्‍तोलन में दो स्‍वर्ण पदक जीते। मध्‍य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने राज्‍य की पदक विजेता महिला खिलाड़ि‍यों को विधायक कोष से 21 हजार रुपये और अन्‍य राज्‍यों की महिला खिलाड़ि‍यों को 10 हजार रुपये देने की घोषणा की है।