प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने तट रक्षक बल के स्‍थापना दिवस पर तट रक्षकों को बधाई दी

नई दिल्ली ०१ फरवरी : प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने तट रक्षक बल के स्‍थापना दिवस पर सभी तट रक्षकों को बधाई दी है। उन्‍होंने कहा कि भारतीय तट रक्षक बल अपने पेशेवर कौशल और तट को सुरक्षित रखने के प्रयासों के लिए जाना जाता है। श्री मोदी ने तट रक्षकों की भावी चुनौतियों के लिए उन्‍हें शुभकामनाएं दीं। भारतीय तट रक्षक बल ने भारतीय तट क्षेत्र की सुरक्षा और भारत के समुद्री क्षेत्रों में नियमों को लागू करने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई है। भारतीय तट रक्षक बल के प्राथमिक दायित्‍वों में अपनी जिम्‍मेदारी के क्षेत्र में समुद्री मार्ग से हो रही तस्‍करी को रोकना शामिल है।

गृहमंत्री अमित शाह ने भारतीय तटरक्षक बल के स्‍थापना दिवस पर इस बल के कर्मियों को शुभकामनाएं दी हैं। देशभक्ति के उनके अदम्‍य उत्‍साह का अभिवादन करते हुए श्री शाह ने कहा कि इस बल के कर्मी भारत के समुद्री क्षेत्र की रक्षा के लिए स्‍वयं को राष्‍ट्र की सेवा में समर्पित करके प्रेरित करते हैं।