PM Narendra Modi : कल बाराबंकी और कौशांबी में रैली करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

लखनऊ, 22 फरवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को बाराबंकी और कौशाम्बी में विशाल रैली को संबोधित करेंगे। रैली में प्रधानमंत्री पहले बाराबंकी और अयोध्या जिले की सभी 11 विधानसभाओं की संयुक्त रैली को संबोधित करेंगे। उसके बाद वह कौशांबी में होने वाली रैली में चित्रकूट और कौशाम्बी की पांच विधानसभाओं की विशाल संयुक्त रैली के माध्यम से भाजपा को जिताने की अपील करेंगे। भाजपा ने रैली के सफल आयोजन के लिए सभी जरूरी तैयारियों को पूरा कर लिया है। स्थानीय स्तर पर सभी विधानसभा क्षेत्रों से मोदी को सुनने के लिए लोग आएंगे।

रैली की जानकारी देते हुए प्रदेश महामंत्री और रैली प्रभारी अनूप गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को बाराबंकी के रामस्नेही घाट में सियाराम राइस मिल के पास भिठारिया हैदरगढ़ मार्ग पर होने वाली रैली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बाराबंकी की कुर्सी, रामनगर, जैतपुर, बाराबंकी, दरियाबाद और हैदरगढ़ और अयोध्या जिले के रुदौली, अयोध्या, मिल्कीपुर, बीकापुर और गोसाईगंज विधानसभाओं के कार्यकर्ता, भाजपा समर्थक और आम जन मोदी को सुनने के लिए आएंगे। वहीं कौशांबी के मंझनपुर में चित्रकूट मार्ग स्थित पुलिस लाइन के पास खुला मैदान, ओशा कोडर में आयोजित रैली में कौशाम्बी की सिराथू, मंझनपुर, चायल और चित्रकूट की चित्रकूट और मानिकपुर विधानसभाओं के कार्यकर्ता, समर्थक और आम जन मोदी को सुनने के लिए आएंगे। यहां कोविड गाइडलाइंस का पालन करते हुए लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। प्रधानमंत्री के सभी कार्यक्रमों का प्रसारण सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी किया जाएगा। प्रदेश भर से कार्यकर्ता और आमजन भी उन्हें विभिन्न माध्यमों से सुन सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *