इंदौर, 21 अप्रैल (हि.स.)। पहले कोरोना कर्फ्यू और फिर जनता कर्फ्यू के बावजूद जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक नहीं लग सका है। बीते 24 घंटों में जिले में 1781 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 1024 मरीजों को स्वस्थ होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया गया।
जिला स्वास्थ्य विभाग के मंगलवार रात्रि को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार इंदौर में 1781 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। यहां से कुल 9118 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे और 6583 रैपिड टेस्टिंग की गई थी। जांच में 7276 सैंपल निगेटिव पाए गए, जबकि 1781 पॉजीटिव मिले। इसके साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या बढ़कर 94949 हो गई है। बीते 24 घंटों में हुई 7 मौतों के बाद अब तक कुल 1069 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। ज़िले में उपचार करा रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 13074 हो गई है। 1024 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। इन्हें मिलाकर 20 अप्रैल तक कुल 80406 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।