मुंबई, 31 मार्च (हि.स.)। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रवक्ता एवं राज्य के अल्पसंख्यक कार्य मंत्री नवाब मलिक ने बुधवार को बताया कि यहां के ब्रीच कैंडी अस्पताल में मंगलवार रात को पार्टी प्रमुख शरद पवार के गाल ब्लैडर का सफल आपरेशन किया गया। आपरेशन के बाद पवार की तबीयत में तेजी से सुधार हो रहा है। अस्पताल में उनकी पत्नी प्रतिभाताई पवार, सांसद बेटी सुप्रिया सुले, उप मुख्यमंत्री अजीत पवार आदि उपस्थित हैं।
शरद पवार के आपरेशन की जानकारी मिलते ही बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राज्यसभा सदस्य नारायण राणे सपरिवार अस्पताल पहुंचे। नारायण राणे के साथ उनकी पत्नी नीलम और बेटे नीतेश राणे उपस्थित थे। नारायण राणे ने पत्रकारों को बताया कि शरद पवार की तबीयत में सुधार हो रहा है ।जानकारी के अनुसार शरद पवार का ब्रीचकैंडी अस्पताल में आज गाल ब्लैडर का आपरेशन होने वाला था। इसलिए मंगलवार सुबह ब्रीच कैंडी अस्पताल की टीम ने प्राथमिक जांच की थी। मंगलवार दोपहर के बाद शरद पवार के पेट में दर्द बढ़ गया था, जिससे मंगलवार शाम को ही उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया और रात को ही उनका आपरेशन किया गया। स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने पत्रकारों को बताया कि शरद पवार की तबीयत में सुधार हो रहा है। कुछ दिनों के बाद शरद पवार का एक और आपरेशन इसी अस्पताल में किया जाएगा। इसके बाद शरद पवार 15 दिनों तक आराम करेंगे।
2021-03-31