असमः केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कई चुनावी जनसभाओं को करेंगे संबोधित

गुवाहाटी, 31 मार्च (हि.स.)। दूसरे चरण का मतदान 01 अप्रैल को असम में होने जा रहा है। वहीं 06 अप्रैल को होने वाले  तीसरे चरण के मतदान को लेकर भाजपा, कांग्रेस समेत अन्य पार्टियों ने चुनाव प्रचार में अपनी ताकत झोंक दी है।

भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बिजनी के भाजपा उम्मीदवार अजय कुमार राय, हाजो की उम्मीदवार सुमन हरिप्रिया और दिसपुर के उम्मीदवार तुल बोरा के समर्थन में बुधवार को चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

अमित शाह की हाजो में आयोजित जनसभा में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दिलीप सैकिया भी मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही राष्ट्रीय महासचिव पाटाचारकुची में चुनाव प्रचार करेंगे। जबकि, केंद्रीय मंत्री तथा असम के प्रभारी नरेंद्र सिंह तोमर गोसाईगांव और पश्चिम कोकराझार में मौजूद रेंगे।

मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल धुबरी, गोलकगंज, गौरीपुर, पूर्व बिलासीपारा, सिडली, चपागुरी और बरमा में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। इसके अलावा नेडा के संयोजक डॉ. हिमंत विश्वशर्मा चापागुरी, तामुलपुर, बरपेटा, सरुखेत्री, भवानीपुर और सरभोग आदि में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *