कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते ‘चेहरे’ की रिलीज डेट टली

अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘चेहरे’ इसी साल 9 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। लेकिन अब देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट को कुछ समय के लिए पोस्टपोन करने का फैसला लिया है। फिल्म के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर आधिकारिक बयान जारी किया है, जिसमे लिखा गया है कि-‘कोरोना के बढ़ते केसों और सिनेमाघरों के लिए नई गाइडलाइंस की वजह से हम चेहरे फिल्म को सिनेमाघरों में 9 अप्रैल के दिन रिलीज करने में असमर्थ हैं। हमने फिल्म को अगली सूचना तक के लिए पोस्टपोन करने का फैसला किया है। हमें फिल्म के ट्रेलर पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। हम इस प्यार और सपोर्ट के लिए आपके आभारी हैं। हमने चेहरे को माहौल और अधिक ठीक होने पर सिनेमाघरों में लाने का फैसला किया है। जल्द ही आपसे सिनेमाघरों में मिलते हैं। तब तक आप सुरक्षित और स्वस्थ रहिए। अपने चेहरे को मास्क से ढकिए और सैनिटाइजर का प्रयोग करना ना भूलें।’

फिल्म ‘चेहरे’ एक मिस्ट्री -थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी के अलावा फिल्म के अन्य किरदारों में अभिनेत्री क्रिसटल डिसूजा,  अनु कपूर, रिया चक्रवर्ती, रघुवीर यादव और सिद्धांत कपूर भी अहम भूमिका में हैं। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर जारी हुआ था, जिसे फैंस के बीच काफी पसंद भी किया गया। यह फिल्म को आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स और सरस्वती एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड निर्मित  और रूमी जाफरी द्वारा निर्देशित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *