इंदौर में मिले कोरोना के रिकॉर्ड 628 नये मामले, दो लोगों की मौत भी हुई

इंदौर, 30 मार्च (हि.स.)। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कोरोना का कहर जारी है। यहां 15 फरवरी के बाद से कोरोना के नये मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। इंदौर में बीते 24 घंटों में कोरोना के रिकॉर्ड 628 नये मामले सामने आए हैं। यह आंकड़ा अब तक एक दिन में सबसे अधिक है। वहीं, दो लोगों की मौत हुई है। इसके बाद यहां संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढक़र 69 हजार 028 और मृतकों की संख्या 959 हो गई है। 

इंदौर की प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पूनम गाड़रिया ने मंगलवार को बताया कि एमजीएम मेडिकल कॉलेज द्वारा सोमवार देर रात 3113 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट जारी की गई। इनमें 628 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए, जबकि शेष लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई। इन नये मामलों के साथ जिले में अब संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 69 हजार 028 हो गई है। वहीं, इंदौर में बीते 24 घंटों में कोरोना से दो मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है। अब यहां मृतकों की संख्या 959 हो गई है। हालांकि, यहां बीते 24 घंटे में 367 मरीज स्वस्थ हुए हैं। यहां अब तक 64 हजार 524 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच गए हैं, लेकिन नये मामले अधिक संख्या में मिलने से यहां सक्रिय मरीज बढक़र 3545 हो गए हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों और घरेलू एकांतवास में उपचार जारी है।
बता दें कि इंदौर में फरवरी के शुरुआत में नये मामलों की संख्या 50 से नीचे पहुंच गई थी, लेकिन इसके बाद यह संख्या लगातार बढ़ते हुए अब 600 के पार पहुंच गई है। इससे पहले यहां शुक्रवार को 612 और शनिवार को 619, रविवार को 603 और सोमवार को 609 नये संक्रमित मिले थे। इंदौर में अब लगातार पांचवें दिन 600 से अधिक नये मामले सामने आए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *