आकाश मिसाइल के अपग्रेडेड वर्जन का सफल परीक्षण

अपडेटेड मिसाइल 80 किमी की दूरी और 18 हजार मीटर ऊंचाई तक का लक्ष्य भेदने में सक्षम  जयपुर, 26 मार्च (हि. स.)। जिले में स्थित पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में भारतीय थल सेना ने आकाश मिसाइल के अपग्रेडेड वर्जन का सफल परीक्षण किया है। भारतीय थल सेना के साउथ वेस्टर्न कमांड ने अपने ऑफिसियल ट्विटर एकाउंट पर यह जानकारी साझा की है।
सैन्य सूत्रों के अनुसार जैसलमेर स्थित पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में 23 मार्च को अपडेटेड आकाश मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया, जो साउथ वेस्टर्न कमांड की सबसे बड़ी फायरिंग रेंज है। इस अपडेटेड मिसाइल से विमान को 80 किलोमीटर की दूरी और 18000 मीटर ऊंचाई तक टारगेट किया जा सकता है। इसके साथ ही आकाश मिसाइल लड़ाकू जेट विमानों, क्रूज मिसाइलों और हवा से सतह वाली मिसाइलों के साथ-साथ बैलेस्टिक मिसाइलों जैसे हवाई लक्ष्यों को बेअसर करने की भी क्षमता रखती है।
गौरतलब है कि आकाश मिसाइल को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने विकसित किया है और यह भारतीय थल सेना और वायु सेना के ऑपरेशनल सर्विस में शामिल है। जैसलमेर जिले की पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज आर्मी की एक बहुत बड़ी फायरिंग रेंज है, जिसमें वर्षपर्यंत कई अत्याधुनिक हथियारों, मिसाइलों आदि का परीक्षण होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *