नई दिल्ली, 26 मार्च (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को दो दिनों की यात्रा पर बांग्लादेश की राजधानी ढाका पहुंचे। वे ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचे जहां बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने उनका स्वागत किया। साथ ही उन्हें बांग्लादेश आगमन पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 से 27 मार्च को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के निमंत्रण पर बांग्लादेश की यात्रा पर हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री बांग्लादेश के राष्ट्रीय दिवस से जुड़े समारोह में भाग लेंगे। यह समारोह बांग्लादेश के राष्ट्रपिता बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की जन्म शताब्दी पर आयोजित किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान बंगबंधु की समाधि तुंगीपारा जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके अलावा वे पौराणिक कथाओं के अनुसार 51 शक्तिपीठों में से एक काली माता को समर्पित यशोरेश्वरी काली मंदिर में भी पूजा-अर्चना करेंगे।
मोदी बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता करेंगे। दोनों नेताओं ने पिछले साल दिसंबर में वर्चुअल माध्यम से शिखर वार्ता की थी। इसके अलावा प्रधानमंत्री बांग्लादेश के राष्ट्रपति अब्दुल हामिद व अन्य प्रमुख हस्तियों से मुलाकात करेंगे।