नोएडा, 30 अगस्त: केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उत्तर प्रदेश के नोएडा में भारत के पहले टेम्पर्ड ग्लास उत्पादन संयंत्र “ऑप्टियम्स इंफ्राकॉम लिमिटेड” का उद्घाटन किया। इस प्लांट की स्थापना से अब देश में ही टेम्पर्ड ग्लास का उत्पादन शुरू हो जाएगा, जिससे भारतीय फोन उद्योग की आयात पर निर्भरता कम होगी।
उद्घाटन समारोह में पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री वैष्णव ने बताया कि अभी तक भारत फोन के लिए टेम्पर्ड ग्लास आयात करता था, लेकिन इस नए प्लांट से देश में ही लगभग 2.5 करोड़ टेम्पर्ड ग्लास का उत्पादन हो पाएगा।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि पिछले 11 वर्षों में देश में इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादन में काफी वृद्धि हुई है। वैष्णव ने कहा, “मेक इन इंडिया प्रोग्राम के तहत पिछले 11 वर्षों में देश का इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादन लगभग छह गुना बढ़ गया है। इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात आठ गुना बढ़ गया है। मोबाइल, लैपटॉप, सर्वर, हार्डवेयर कंपोनेंट्स और राउटर—इन सभी चीजों का उत्पादन अब भारत में शुरू हो चुका है। एक-एक करके सभी कंपोनेंट्स भारत में बनाए जा रहे हैं।”
मंत्री ने आगे बताया कि वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादन क्षेत्र में देश में लगभग 25 लाख लोगों को रोजगार मिल रहा है। उन्होंने कहा, “भारत में एक-एक करके वैल्यू एडिशन बढ़ रहा है। भारतीय धरती से एक मजबूत इलेक्ट्रॉनिक्स इकोसिस्टम का निर्माण हो रहा है। अभी भारत में लगभग 25 लाख लोग इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादन क्षेत्र से जुड़े हुए हैं।”
इससे पहले, 28 अगस्त को अश्विनी वैष्णव ने गुजरात के साणंद में “आउटसोर्स्ड सेमीकंडक्टर असेंबली एंड टेस्ट” (OSAT) सुविधा का भी उद्घाटन किया था, जहां सेमीकंडक्टर चिप्स का उत्पादन शुरू होगा। मंत्री ने घोषणा की कि इस सेमीकंडक्टर उत्पादन क्षेत्र के लिए तैयार की गई पायलट लाइन को जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
यह सेमीकंडक्टर ओएसएटी प्लांट सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस लिमिटेड, रेनेसास इलेक्ट्रॉनिक्स अमेरिका इंकॉर्पोरेटेड और स्टार्स माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स (थाईलैंड) पब्लिक कंपनी लिमिटेड के सहयोग से स्थापित किया गया है। इस प्लांट को स्थापित करने में लगभग ₹7,600 करोड़ का निवेश हुआ है।
