धर्मनगर, 28 अगस्त : त्रिपुरा के धर्मनगर उपमंडल में आज सुबह एक बड़ी कार्रवाई में लगभग 70 लाख रुपये मूल्य की बर्मी सिगरेट जब्त की गई। यह सफलता पुलिस को सुबह करीब 8 बजे आनंदबाजार नाका प्वाइंट, कैलाशहर रोड पर मिली, जहां गुप्त सूचना के आधार पर एक पिकअप वाहन को रोका गया और उस वाहन से भारी मात्रा में अवैध सिगरेट बरामद की गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, धर्मनगर उपमंडल पुलिस अधिकारी बी. जुरीमपुइया के नेतृत्व में धर्मनगर थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की। छापेमारी के दौरान एक बोलेरो पिकअप वैन को रोका गया, लेकिन ड्राइवर मौके से फरार हो गया। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें बड़ी मात्रा में म्यांमार से तस्करी कर लाए गए बर्मी सिगरेट पाए गए।
पुलिस ने बताया कि बरामद सिगरेटों को धर्मनगर आरक्षा कार्यालय के माध्यम से कोर्ट में पेश किया जाएगा और आगे की प्रक्रिया के तहत कस्टम विभाग को सौंपा जाएगा।
गौरतलब है कि पिछले कुछ वर्षों से धर्मनगर और पानीसागर थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाकों से बर्मी सिगरेट की तस्करी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। इन सिगरेटों को राज्य के विभिन्न हिस्सों में पहुंचाया जाता है और वहां से आगे बांग्लादेश में भेजा जाता है।
आज की यह कार्रवाई धर्मनगर पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस अवैध व्यापार में दमछड़ा क्षेत्र के कुछ व्यापारी और कुछ राजनीतिक चेहरे भी संलिप्त हैं, जिसकी वजह से पुलिस को कई बार खुफिया जानकारी होने के बावजूद कार्रवाई करने में कठिनाई होती है।
इस कार्रवाई की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल देबबर्मा धर्मनगर आरक्षा कार्यालय पहुंचे। उन्होंने बताया कि पहले से ही खुफिया इनपुट था कि आज सुबह बड़ी मात्रा में बर्मी सिगरेट कैलाशहर की ओर भेजी जाएगी। उसी के आधार पर पुलिस ने नाका प्वाइंट पर तैनाती की और गाड़ी के पहुंचते ही तुरंत कार्रवाई कर सिगरेट को जब्त किया।
पुलिस अब इस मामले में फरार चालक और तस्करी रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है।
