एक ही रात में खोवाई जिले के दो स्कूलों में चोरी, इलाके में दहशत का माहौल

अगरतला, 25 अगस्त : त्रिपुरा के खोवाई जिले में एक ही रात में दो विद्यालयों में चोरी की घटनाएं सामने आई हैं, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है। चोरों ने नॉर्थ चेबरी इच्छामयी निम्न बुनियादी विद्यालय और चेबरी सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय को निशाना बनाया।

विद्यालय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, चोरों ने दोनों स्कूलों में कुल 11 अलमारियां और 17 तालों को तोड़ डाला। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कितनी और कौन-कौन सी वस्तुएं चोरी हुई हैं। विद्यालय की एक शिक्षिका ने बताया कि क्षति का पूरा आकलन करने में समय लगेगा। प्रारंभिक तौर पर लगता है कि दस्तावेज, शैक्षणिक सामग्री और कुछ मूल्यवान वस्तुएं गायब हो सकती हैं।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी है। लगातार हो रही इस तरह की घटनाओं से स्थानीय निवासियों में भय का माहौल है। पुलिस का कहना है कि इस घटना में शामिल लोगों की जल्द पहचान कर उन्हें कानून के दायरे में लाया जाएगा। फिलहाल इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और आसपास के क्षेत्रों में सघन पूछताछ जारी है।