अगरतला, 25 अगस्त: निजी सुरक्षाकर्मियों ने आज बकाया वेतन की मांग को लेकर त्रिपुरा क्रिकेट एसोसिएशन के सामने धरना दिया।
बताया जा रहा है कि एटीएसएफ संगठन के 15 निजी सुरक्षा गार्ड त्रिपुरा क्रिकेट एसोसिएशन में काम करते हैं। उनका दावा है कि इस साल मई तक त्रिपुरा क्रिकेट एसोसिएशन पर उनका 13,13,707 रुपये बकाया है। यह पैसा न मिलने के कारण संगठन सुरक्षाकर्मियों को तीन महीने से वेतन नहीं दे पाया है। लंबे समय से पत्र लिखकर बकाया भुगतान की मांग करने और कोई समाधान न मिलने के बाद, आज उन्होंने त्रिपुरा क्रिकेट एसोसिएशन कार्यालय के सामने धरना दिया और बकाया राशि के तत्काल भुगतान की मांग की।
बता दें कि कुछ दिन पहले ही त्रिपुरा क्रिकेट एसोसिएशन ने पुरस्कार वितरण के नाम पर लगभग 46 लाख रुपये खर्च किए थे। हालांकि, लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि क्रिकेट संगठन बेचारे सुरक्षाकर्मियों का वेतन क्यों नहीं दे पा रहा है।
