रोज़गार और विकास संबंधी चार सूत्रीय मांगों को लेकर सीपीआईएम कैलाशहर डिविजनल कमेटी ने जिलाधिकारी को सौंपा डेपुटेशन

कैलाशहर, 25 अगस्त : मनरेगा योजना के तहत मज़दूरों को काम देने की मांग सहित कुल चार प्रमुख मांगों को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) कैलाशहर डिविजनल कमेटी की ओर से उनाकोटी जिले के जिलाधिकारी डॉ. तमाल मजूमदार को एक डेपुटेशन सौंपा गया।

सोमवार दोपहर सीपीआईएम की ओर से पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिला। इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व त्रिपुरा राज्य कमेटी के सदस्य सैयद अली बादशाह ने किया। उनके साथ महिला नेत्री हसना बेगम, डिविजनल कमेटी के सम्पादक एस. एम. अली, पार्टी नेता सोनाई मियां और अबुल हुसैन शामिल थे।

डेपुटेशन सौंपने के बाद सैयद अली बादशाह ने बताया कि आगामी दुर्गापूजा के मद्देनज़र कैलाशहर के गौरणगर और चंडीपुर ब्लॉक के अंतर्गत हर ग्राम पंचायत में मनरेगा के अंतर्गत श्रमिकों को काम उपलब्ध कराना अनिवार्य है। इसके साथ ही प्रत्येक मज़दूर को कम से कम 15 दिनों का रोजगार सुनिश्चित करने की भी मांग की गई।

उन्होंने यह भी बताया कि लक्ष्मीछड़ा ब्रिज से लेकर शहर के श्मशान घाट तक दोनों किनारों पर बाढ़ नियंत्रण के तहत जो मिट्टी भरी गई थी, वह भारी बारिश के कारण कई जगहों से बह गई है, जिससे सड़कें बदहाल हो चुकी हैं। ऐसे में तत्काल मिट्टी की भराई के स्थान पर ईंट सोलिंग कर स्थायी सड़क व्यवस्था की जाए।

कैलाशहर-धर्मनगर मार्ग पर बढ़ते ट्रैफिक और दुर्घटनाओं के मद्देनज़र, भगवन्नगर स्थित उनाकोटी जिला अस्पताल के सामने तथा चिराकुटी ट्राई-जंक्शन पर स्थायी ट्रैफिक प्वाइंट स्थापित कर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की मांग भी रखी गई।

चौथी मांग के तहत कहा गया कि गौरणगर ब्लॉक के अंतर्गत टिलाबाजार ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 6 स्थित सफरिकांदी गांव से कालेरकांदी गांव तक का क्षेत्र गंदगी और झाड़ियों से भर गया है, जिससे बारिश का पानी जमा हो जाता है। इससे लगभग 1,000 एकड़ ज़मीन पर खेती संभव नहीं हो पा रही है। किसानों के हित में तत्काल सफाई कर भूमि को कृषि योग्य बनाया जाए।

जिलाधिकारी डॉ. तमाल मजूमदार ने प्रतिनिधिमंडल की मांगों को गंभीरता से सुना और सहमति जताई। हालांकि सैयद अली बादशाह ने स्पष्ट कर दिया कि यदि शीघ्र इन मांगों को लागू नहीं किया गया, तो पार्टी की ओर से बड़ा जनांदोलन छेड़ा जाएगा।