नई दिल्ली २८ फेरबरी: केंद्रीय वित्त और कॉरपोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारामन आज सिक्किम की राजधानी गंगटोक में नाबार्ड के कई कार्यक्रमों का शुभारंभ करेंगी। इसके बाद वह मंगन जिले के लाचेन के लिए रवाना होंगी। हमारे संवाददाता ने जानकारी देते हुए बताया कि वित्तमंत्री कल दो दिवसीय दौरे पर सिक्किम पहुंचीं। वित्तमंत्री सिक्किम दौरे के पहले दिन गंगटोक में आयोजित बजट लोक सम्पर्क कार्यक्रम में भाग लेंगी जिसमें केंद्र सरकार द्वारा कल्याणकारी योजनाओं और सेवाओं के अंतिम पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाने के प्रयासों पर चर्चा होगी। बाद में, वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के उद्देश्य से पंथ, जाति, धर्म और संस्कृति से ऊपर उठकर एकजुट होने और नवाचार की भावना पैदा करने के लिए एक कार्यक्रम में विद्यार्थियों से संवाद करेंगी।
2023-02-28