नई दिल्ली २८ फेरबरी: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आबकारी नीति घोटाले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो – सीबीआई की पांच दिन की हिरासत में भेज दिया गया है। ब्यूरो ने सिसोदिया को न्यायालय में पेश कर पांच दिन की हिरासत मांगी थी। सीबीआई ने सुनवाई के दौरान दावा किया कि साजिश बहुत ही सुनियोजित और गुप्त तरीके से रची गई थी।विशेष न्यायाधीश एम के नागपाल की अदालत में उपमुख्यमंत्री ने इस मामले में कोई भी सबूत न होने का दावा करते हुए सीबीआई की रिमांड की याचिका का विरोध किया। सीबीआई ने लगभग आठ घंटे की पूछताछ के बाद रविवार की शाम सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली आबकारी नीति में कुछ विसंगतियों का हवाला देते हुए पिछले वर्ष सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। सीबीआई की प्राथमिकी में दर्ज 15 आरोपियों में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री का नाम शामिल है।
2023-02-28