केन्‍द्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी ने विमेन-20 की पहली बैठक का उद्घाटन किया

नई दिल्ली २७ फेरबरी: केन्‍द्रीय महिला और बाल विकास तथा अल्‍पसंख्‍यक मामलों की मंत्री स्‍मृति जुबिन ईरानी ने महाराष्‍ट्र के छत्रपति संभाजी नगर में वीमेन-20 (डब्‍ल्‍यू-20) समूह की दो दिन की प्रारंभिक बैठक का उद्घाटन किया। भारत की जी-20 समूह की अध्‍यक्षता के अंतर्गत सहभ‍ागिता और चर्चा के लिए डब्‍ल्‍यू-20 एक आधिकारिक समूह है। बैठक के उद्घाटन समारोह में केन्‍द्रीय वित्‍त राज्‍य मंत्री डॉ भागवत किशन राव कराड ने भी भाग लिया। भारत के जी-20 शेरपा अमिताभ कांत, डब्‍ल्‍यू-20 की संस्‍थापक अध्‍यक्ष डॉ गुलदेन तुर्कतान और डब्‍ल्‍यू -20 इंडोनेशिया 2022 की अध्‍यक्ष सुश्री उली सिलालाही भी इस बैठक में उपस्थित थी।

दो दिन की इस प्रारंभिक बैठक में जी-20 के सदस्‍यों, अतिथि देशों और संगठनों की 150 महिला प्रतिनिधि भाग लेंगी। डब्‍ल्‍यू-20 समूह और संगीत नाटक अकादमी की अध्‍यक्ष डॉ संध्‍या पुरेचा ने कहा कि प्रारंभिक बैठक में पांच सत्रों में चर्चाएं होंगी और दो विशेष सत्र भी आयोजित किए जाएंगे। बैठक के दौरान भारत में विभिन्‍न क्षेत्रों में रूढियों और बाधाओं को तोडकर आगे बढ रही महिलाओं की कहानियां भी प्रतिनिधियों को सुनाई जाएंगी। इनमें भारतीय नौसेना में काम कर रही और जमीनी स्‍तर पर उद्यमशीलता से जुडी महिलाओं की गाथा शामिल हैं।