नई दिल्ली २७ फरवरी : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि केन्द्र और कर्नाटक की डबल इंजन सरकार ने विकास के कई ऐसे कदम उठाए हैं जिनसे गरीबों, किसानों, युवा पीढी, महिलाओं और बहनों को लाभ हुआ है। कर्नाटक में शिवमोगा हवाई अड्डे के उद्घाटन और विभिन्न रेल, सडक तथा जलापूर्ति संबंधी परियोजनाओं की आधारशिला रखने के अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि 2014 से पहले देश में केवल 74 हवाई अड्डे थे और विमानन क्षेत्र अधर में पडा हुआ था। उन्होंने कहा कि अब 74 और हवाई अड्डे चालू हैं तथा उडान कार्यकम के कारण लोगों के लिए हवाई चप्पल में भी हवाई उडान संभव हो गई है। एयर इंडिया की ओर से पांच सौ विमानों का सौदा यह परिलक्षित करता है कि भारत में विमानन क्षेत्र कितना जीवंत हो गया है। उन्होंने यह विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले समय में भारत में निर्मित यात्री विमान आसमान में उडान भरेंगे और देश में छोटे और बडे शहरों को आपस में जोडेंगे। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि शिवमोगा मल्नद क्षेत्र का प्रवेश द्वार है यह प्राकृतिक संपदा और समृद्ध संस्कृति से भरपूर है। ज्ञानपीठ विजेता कवि कुवेंपू का संबंध भी यहां से है। इस स्थान को आज शुरू की गई विकास परियोजनाओं का लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि वायु, रेल और सडक संपर्क से निवेश आएगा, रोजगार का सृजन होगा और यह सुविधाएं कृषि उत्पादों को बाजार प्रदान करेंगी और इस क्षेत्र के लोगों के जीवन स्तर में सुधार करेंगी। उन्होंने कहा कि जल-जीवन मिशन के अंतर्गत नलों से पेय जल आपूर्ति के कार्यक्रम, गैस कनेक्शन और शौचालयों के निर्माण से महिलाओं और लडकियों को प्रतिष्ठापूर्ण जीवन जीने में मदद मिली है।
बेलगावी में प्रधानमंत्री मोदी आज प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत सोलह हजार आठ सौ करोड रूपए की 13वीं किस्त जारी करेंगे जिससे आठ करोड किसानों को लाभ होगा। वे विश्वस्तरीय आधुनिक सुविधाओं के साथ पुनर्विकसित बेलगावी रेलवे स्टेशन का भी लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन के अंतर्गत छह बहु ग्रामीण योजनाओं की भी आधारशिला रखेंगे। इन पर एक हजार पांच सौ 85 करोड रूपए की लागत आएगी और तीन सौ 15 गांवों के आठ लाख 80 हजार लोगों को लाभ होगा।