जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज़ दो दिन की यात्रा पर भारत पहुंच रहे हैं

नई दिल्ली २५ फेरबरी: जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज़ आज दो दिन की भारत यात्रा पर नई दिल्‍ली पहुंचे। उनके साथ वरिष्‍ठ अधिकारियों और व्यापारियों का एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमण्‍डल भी है। श्री शोल्‍ज़ का राष्‍ट्रपति भवन में पारंपरिक स्‍वागत किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर मौजूद थे। चांसलर शोल्‍ज ने संवाददाताओं से कहा कि इस यात्रा से भारत और जर्मनी के संबंध प्रगाढ़ होंगे। उन्‍होंने कहा कि वे आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ दोनों देशों के विकास से जुड़े सभी प्रासंगिक मुद्दों और विश्‍व शांति पर चर्चा करेंगे। चांसलर शोल्‍ज़ आपसी, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे। दोनों नेता प्रमुख व्‍यापारिक प्रतिनिधियों और मुख्‍य कार्यकारी अधिकारियों के साथ संवाद करेंगे। चांसलर शोल्‍ज़ राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु से भी मुलाकात करेंगे। वर्ष 2011 में द्विवार्षिक अंतर-सरकारी परामर्श व्‍यवस्‍था स्‍थापित होने के बाद, यह किसी जर्मन चांसलर की पहली भारत यात्रा है। अंतर-सरकारी परामर्श में, दोनों देशों के मंत्री अपने कार्यक्षेत्र के विषयों पर चर्चा करते हैं और इस चर्चा के परिणाम की जानकारी अपने शासनाध्यक्षों को देते हैं। भारत और जर्मनी की साझेदारी साझा मूल्‍यों, विश्वास और आपसी समझ पर आधारित है। बढ़ते निवेश, मज़बूत व्‍यापारिक संबंधों तथा हरित और सतत विकास के क्षेत्र में सहयोग के कारण दोनों देशों के संबंध प्रगाढ हुए हैं। बहुपक्षीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी भारत और जर्मनी के बीच सहयोग बढ़ा है–विशेषकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् में सुधार के मुद्दे पर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *